कोरिया। आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों को लेकर आज अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों और आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फड़ की साफ-सफाई, चबूतरा निर्माण, धान स्टैकिंग हेतु पर्याप्त स्थान, पेयजल, शौचालय और किसानों के बैठने के लिए शेड जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों में उपलब्ध नए और पुराने बारदानों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि पीडीएस, मिलरों से प्राप्त एवं नए बारदानों को जांच-पड़ताल के बाद ही स्वीकार किया जाए। साथ ही कटे-फटे या अनुपयोगी बारदानों को जिला विपणन अधिकारी और खाद्य अधिकारी के माध्यम से वापस करने के निर्देश दिए गए।
कृषि विस्तार अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
समिति प्रबंधकों एवं कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अस्थायी धान खरीद प्रभारी नियुक्त किया है। उन्हें केंद्रों में आवश्यक तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन केंद्रों का हुआ निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने आज पटना, गिरजापुर, छिनदिया, तरगवां, धौराटिकरा, जामपारा, सरभोका और झरनापारा धान खरीदी केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र पर बारदान उपलब्धता, संचयन व्यवस्था और किसानों की सुविधा संबंधी प्रावधानों को प्राथमिकता से सुधारा जाए।
0 टिप्पणियाँ