जिला कोरिया। जिले में धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी एवं औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर मंडी सचिव ने बैकुंठपुर स्थित सिद्धिविनायक ट्रेडर्स के गोदाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोदाम में 175 बोरी धान बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भंडारित पाया गया। मंडी सचिव द्वारा व्यापारी से खरीदी-बिक्री विवरण, घोषणापत्र एवं परिवहन संबंधी अभिलेख मांगे गए, परंतु कोई प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्रवाई की गई। जप्त धान का पंचनामा तैयार कर आगे की विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इसी प्रकार महलपारा क्षेत्र में सिद्धांत गुप्ता एवं दुर्गाप्रसाद गुप्ता के दुकान/गोदाम का निरीक्षण किया गया, जहाँ 44 बोरी धान बिना वैध दस्तावेज के पाया गया। सक्षम दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त धान को भी प्रशासन द्वारा जप्त किया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध भंडारण, परिवहन एवं धान की अवैध खपत पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसी अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही प्रशासन ने व्यापारियों एवं किसानों से अपील की है कि वे धान की खरीदी-बिक्री एवं परिवहन केवल वैध दस्तावेजों के आधार पर ही करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें।
0 टिप्पणियाँ