आक्सफोर्ड पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया बाल दिवस,बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और संस्कारों ने कार्यक्रम को बनाया यादगार



चरचा कॉलरी। देशभर में प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को मनाए जाने वाले बाल दिवस का उत्सव इस वर्ष चरचा क्षेत्र में भी बड़े ही हर्षोल्लास और सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए बच्चों के प्रति प्रेम, सम्मान और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना का संदेश क्षेत्र के सभी विद्यालयों में दिया गया। इसी श्रृंखला में स्वर्गीय पंडित अयोध्या पाण्डेय स्मृति शिक्षण समिति द्वारा संचालित आक्सफोर्ड पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका शिवपुर चरचा वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद पूनम राकेश शर्मा तथा स्कूल संचालक कुण्दन पाण्डेय मंचासीन रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल दिवस केवल एक दिवस नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशक्ति, प्रतिभा, संस्कार एवं संवेदनशीलता को पहचानने का अवसर है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई।बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
 कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने घर पर तैयार किए गए विविध व्यंजनों की स्टॉल लगाई। बच्चों द्वारा तैयार मोमोज, जलेबी, आलू गुण्डा, चाट-फुल्की, मैगी, ब्रेड पकोड़ा, चौमिन सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों ने बच्चों की पाक-कला, आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सराहना की। इस आयोजन ने बच्चों में टीमवर्क, सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता के गुणों को और मजबूत किया।
विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, उल्लास और रचनात्मकता से सराबोर रहा। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व को समझाते हुए बताया कि पंडित नेहरू का बच्चों से विशेष लगाव था और वे बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। इसी भावना को जीवंत करते हुए विद्यालय ने बच्चों के लिए ज्ञान, मनोरंजन और सीख से भरपूर विविध गतिविधियों का संचालन किया।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों, स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम बच्चों की मुस्कान, उनकी प्रतिभाओं और उत्साह की खुशबू से सराबोर होकर यादगार बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ