जिला कोरिया। खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान उपार्जन कार्य को सुचारु, व्यवस्थित और किसान हितैषी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल शुरू की गई है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सोनहत अनुविभाग के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों में ‘कृषक सहायता केंद्र’ स्थापित किए गए हैं, जो किसानों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की तकनीकी और दस्तावेज़ीय सहायता उपलब्ध कराएँगे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन अवधि के दौरान किसी भी किसान को तकनीकी कठिनाई या दस्तावेज़ से जुड़ी समस्या के कारण बाधा न आए। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि समितियों के अंतर्गत आने वाले हल्कों के पटवारियों की ड्यूटी सहायता केंद्रों में लगाई गई है, ताकि किसानों को मौके पर ही समाधान मिल सके।
एग्रीस्टैक व पोर्टल से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निपटारा
किसानों को अक्सर एग्रीस्टैक, एकीकृत किसान पोर्टल, रकबा संशोधन, भूमि रिकॉर्ड अपडेट, पंजीयन त्रुटि, पात्रता सत्यापन और अन्य तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सहायता केंद्र इन सभी मुद्दों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा किसानों के डिजिटल रिकॉर्ड की जांच, त्रुटि सुधार और आवश्यक दस्तावेज़ों के सत्यापन की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाएगी।
किसानों के लिए राहत अब भटकना नहीं पड़ेगा
इन केंद्रों के शुरू होने से किसानों को अलग-अलग कार्यालयों या साइबर कैफे के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
किसान एक ही स्थान पर पंजीयन प्रक्रिया भूमि दस्तावेज़ों का सत्यापन, रकबा संशोधन, तकनीकी सहायता उपार्जन प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी त्वरित समस्या समाधान सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
स्थानीय किसानों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ‘कृषक सहायता केंद्र’ बनने से धान खरीदी की प्रक्रिया आसान हो गई है और उन्हें समय व धन की बचत हो रही है।
अधिक पारदर्शिता, अधिक सुविधा
जिला प्रशासन का कहना है कि इन केंद्रों के संचालन से उपार्जन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी तथा किसान समय से अपना धान विक्रय कर पाएंगे। साथ ही, किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि को तत्काल सुधारने से विवाद और देरी की संभावनाएं भी काफी हद तक कम होंगी।
प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे धान खरीदी केंद्रों में जाने से पूर्व निकटतम कृषक सहायता केंद्र में अपनी रिकॉर्ड संबंधी समस्याओं का समाधान अवश्य करा लें, ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारु और बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सके।
0 टिप्पणियाँ