हाथियों के आतंक से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत — रेलवे क्रॉसिंग के पास पंडोपारा में दंतेल हाथी ने घर रौंदकर घटना को दिया अंजाम


चरचा कॉलरी जिला कोरिया। चरचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुनपुर के ग्राम पंडोपारा में गुरुवार की रात हाथियों के आतंक से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। रेलवे क्रॉसिंग के समीप पंडो जनजाति के एक घर को हाथियों के दल ने रौंद दिया। इस दौरान घर में अकेले मौजूद पंडो जनजाति के बुजुर्ग फुलसाय पिता रामलाल, उम्र लगभग 70 वर्ष को दंतेल हाथी ने घर से करीब 25 मीटर दूर घसीटकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय परिजन किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से बाहर गए थे। सुबह होने पर घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई और हजारों ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में हाथियों के दल का लगातार आवागमन बना हुआ है। इसके कारण वन विभाग गश्त बढ़ाकर सावधानी बरत रहा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश भी लगातार दी जाती है। फिर भी जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र में फसल, मकान व जनहानि की आशंका बनी रहती है।
बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से सलका क्षेत्र में 11 हाथियों के दल के मौजूद होने की पुष्टि वन विभाग को मिली थी और लगातार निगरानी रखी जा रही थी। गुरुवार देर रात ये दल बिशुनपुर के पण्डोपारा के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक एक मालवाहक ट्रेन आने से पूरा हाथी दल ट्रैक पार नहीं कर पाया। इसी अफरातफरी के दौरान एक दंतेल हाथी बुरी तरह विचलित हो गया और पास स्थित पंडो जनजाति के उस घर पर हमला कर दिया, जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया और बुजुर्ग फुलसाय की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। वहीं वन विभाग ने कहा है कि हाथियों के दल पर 24 घंटे निगरानी जारी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ