हिन्द विद्यालय में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति ने मोहा मन, पंडित नेहरू की जयंती पर चरचा में बच्चों ने मनाया उत्सव, चरचा क्षेत्र के सभी स्कूलों में बाल दिवस समारोह मनाया गया।

चरचा कॉलरी। देशभर में बाल दिवस के अवसर पर जहां बच्चों के प्रति प्रेम, सम्मान और उनके उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं चरचा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं अतिथिगण शामिल हुए।
भव्य आयोजन और गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता, पत्रकार अंकित अग्रवाल, स्कूल डायरेक्टर निसार खान, तथा विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण राय उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए विद्यालय परिवार ने बाल दिवस को बच्चों के लिए प्रेरणादायी बनाने की बात कही।
मां सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भजन के साथ हुई, जिसके बाद मंचीय गतिविधियों ने पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति पर अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।


नेहरू जी के आदर्शों को किया याद

बाल दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा आज का दिन हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री सम्माननीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म हुआ था। बच्चों से उनका अत्यधिक प्रेम था और वे बच्चों को ही राष्ट्र का भविष्य कहते थे। इसी कारण बच्चे उन्हें स्नेहपूर्वक ‘चाचा नेहरू’ कहकर पुकारते थे। उन्होंने बच्चों से प्रेरणा लेने, शिक्षा के महत्व को समझने और अपने सपनों की ओर निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
बच्चों के लिए आयोजित हुईं विभिन्न गतिविधियाँ

बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों एवं तरह तरह के व्यंजन का भी आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच मिला और उन्हें खुद को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बाल दिवस बच्चों की अभिव्यक्ति, खुशियों और उनकी रचनात्मकता को उजागर करने का महत्वपूर्ण दिन है।
विद्यालय परिसर में दिनभर रहा उत्सव का माहौल

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। माता-पिता और शिक्षक बच्चों की प्रस्तुतियों से गदगद नजर आए। अंत में अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और नेहरू जी के विचारों को अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बाल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि यह बच्चों के सपनों और उनके महत्व को रेखांकित करने वाला प्रेरणादायी आयोजन भी साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ