डोर-टू-डोर अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड एवं वय-वंदना कार्ड बनाने में प्रशासन सक्रिय — ग्रामीणों को मिल रहा घर-पहुँच स्वास्थ्य लाभ


जिला कोरिया। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा व कल्याण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कोरिया ने आयुष्मान कार्ड एवं वय-वंदना कार्ड बनाने के लिए व्यापक डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में सतत मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जा रहा है।
अभियान के तहत विकासखण्ड बैकुंठपुर से सोनहत ब्लॉक के ग्राम तर्रा बसेर, दामुज, पुसला, कुशहा एवं ओदारी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं तकनीकी टीम घर-घर पहुँचकर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड एवं वय-वंदना कार्ड बना रहे हैं। अभियान के दौरान टीम ग्रामीणों की पहचान सत्यापन के साथ-साथ जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, उनका तत्काल आधार अपडेशन भी किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ किसी भी पात्र परिवार से वंचित न रह जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कार्ड निर्माण की प्रगति एवं लाभ प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार मैदानी मॉनिटरिंग, समीक्षा एवं फीडबैक प्रणाली लागू की गई है। प्रयत्न किया जा रहा है कि जिले में आयुष्मान कार्ड एवं वय-वंदना कार्ड की उपलब्धि 100% सुनिश्चित कर ली जाए।
सिर्फ कार्ड निर्माण ही नहीं बल्कि परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता भी व्यापक स्तर पर बढ़ाई जा रही है। ग्रामों में कम्युनिटी मीटिंग तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, परामर्श एवं जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ, परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा निःशुल्क उपचार की पात्रता के संबंध में विस्तार से बताया जा रहा है।

अभियान के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। कई ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में सरकारी कार्ड बनाने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था, जबकि अब घर पर ही कार्ड बन जाने से आर्थिक और समय दोनों की बचत हो रही है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगले चरण में भी सभी ग्रामों में टीम लगातार पहुँचती रहेगी और कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ