जिला कोरिया। कानून का पालन करें एवं उत्कृष्ट समाज का निर्माण करें” इसी संकल्प के साथ राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुंठपुर कोरिया द्वारा हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को विधिक साक्षरता, अधिकार एवं कर्तव्यों के पालन की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर कुजुर तथा विशेष अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा उपस्थित रहीं।
मंच पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती किरण सोनी, असिस्टेंट चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रोहित बड़ेरिया एवं दीपक कुमार बैद भी विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट के बच्चों द्वारा अतिथियों को सर्व सम्मान के साथ मंच तक ले जाकर की गई। इसके पश्चात स्कूल के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।
इस दौरान अतिथियों ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि समीर कुजुर ने संविधान की शपथ दिलाई तथा प्राक्कथन और के माध्यम से छात्रों को संविधान के मूल्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय; विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता; प्रतिष्ठा और अवसर की समानता सुनिश्चित करने के लिए; तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
शपथ ग्रहण के दौरान सभागार में उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने एक स्वर में संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प दोहराया।
कार्रवाई के अंत में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं, अतः उन्हें कानून का पालन करते हुए दायित्व निभाना चाहिए ताकि एक आदर्श एवं समरस समाज का निर्माण हो सके।
0 टिप्पणियाँ