जिला कोरिया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक चल रहे यूनिटी मार्च कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय खरवत से प्रारंभ होकर यह पदयात्रा शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला तक पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की।
जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लगभग 5 किलोमीटर की इस पदयात्रा में सभी वर्गों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पूरे मार्ग में ‘वन्दे मातरम्’ और ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें’ के नारों से शहर का वातावरण देशभक्ति से गूंजता रहा।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति उसकी “अनेकता में एकता” है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 565 रियासतों का शांतिपूर्ण विलय कर देश को एक सूत्र में पिरोया, इसलिए उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। जूनागढ़, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर जैसी जटिल रियासतों का एकीकरण उनके दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता का ऐतिहासिक उदाहरण है, जिसने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित, आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने के लिए सांस्कृतिक एकता महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के अधिक उपयोग का आह्वान करते हुए कहा कि इससे देश की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी।
यूनिटी मार्च में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना राजवाड़े, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य सहित नगरीय निकाय, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, खेल संगठन, युवा, विद्यार्थी और विभिन्न समुदायों के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ