कलेक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी सक्रिय, जिले भर में सड़क मरम्मत कार्य ने पकड़ी रफ्तार, बीटी पैच रिपेयर, सोल्डर सुधार और गड्ढा मुक्त सड़क अभियान जारी



जिला कोरिया। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने, यातायात को सुगम बनाने और नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कोरिया के स्पष्ट निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पूरे जिले में सड़क मरम्मत एवं बीटी पैच रिपेयर कार्यों को तेज गति से शुरू कर दिया है। हाल के दिनों में लगातार बढ़ती शिकायतों और स्थानीय नागरिकों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने सड़कों के त्वरित सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है।
टेंगनी के पास कटाव की तत्काल मरम्मत, दुर्घटना की आशंका हुई कम

बैकुंठपुर–अमरपुर–चिरमिरी मार्ग पर ग्राम टेंगनी के निकट सोल्डर में अचानक हुए गहरे कटाव से आवागमन बाधित होने और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीडब्ल्यूडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया और कटाव को भरकर सड़क को सुरक्षित बनाया।
स्थानीय वाहन चालकों ने बताया कि इस मरम्मत से खतरा काफी कम हुआ है और अब सड़क पर यात्रा सुगमता से हो रही है।

पटना–झुमरपारा मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर तक बीटी पैच रिपेयर पूरा

इसी क्रम में पटना–झुमरपारा मार्ग पर लंबे समय से बने गड्ढों के कारण ग्रामीणों तथा छात्रों को भारी परेशानी हो रही थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क पर बीटी पैच रिपेयर कार्य पूरा कर दिया गया है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर अब दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही काफी आसान हो गई है। ग्रामीणों ने विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

जिले में अन्य मार्गों पर भी कार्य जारी

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद कई अन्य प्रमुख और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भी मरम्मत कार्य जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में उन सड़कों पर भी कार्य किया जाएगा जिनमें मौसम या अत्यधिक आवागमन के कारण तेजी से क्षति आई है।
अधिकारियों ने बताया कि उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के किसी भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में खराब सड़क की वजह से आवागमन बाधित न हो। सभी प्रमुख मार्गों पर चरणबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

प्रशासन की प्राथमिकता — सुरक्षित और गड्ढा मुक्त सड़कें

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सड़कें नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने विभागों को यह भी निर्देशित किया है कि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर नियमित निरीक्षण जारी रखें।

स्थानीय नागरिकों को मिली राहत

मरम्मत कार्य तेज गति से शुरू होने के बाद जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को सीधी राहत मिल रही है। इसके चलते न सिर्फ आवागमन सुगम हुआ है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो गई है। आमजन ने जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के प्रयासों की तारीफ करते हुए इसे जनहित में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ