एमसीबी/जिला कोरिया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, खड़गवां में बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी एवं सृजनात्मक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “हर बालिका राष्ट्र की पूंजी” रही, जिसके माध्यम से छात्राओं ने अपने विचारों, सपनों और दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करते हुए समाज में बालिकाओं की भूमिका और महत्व को रेखांकित किया।इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनके व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना तथा समाज निर्माण में उनके योगदान के महत्व को उजागर करना था।
प्रेरक विचारों से गूंजा मंच
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा, समानता और आत्मनिर्भरता पर प्रभावशाली भाषण दिए। उनके वक्तव्यों में उज्जवल भविष्य, नई सोच और सशक्त भारत की झलक स्पष्ट दिखाई दी। मंच पर प्रस्तुत विचारों ने श्रोताओं को प्रेरित किया और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की भावना को सजीव कर दिया।
प्रशासनिक मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.के. खाती के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीता पांडेय, वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती अनीता कुमारी शाह तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर सुश्री अमीषा कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
पुरस्कारों से बढ़ा उत्साह
प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्राचार्य श्री प्रमोद पांडेय, शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।उत्साह, जोश और हर्षोल्लास के वातावरण में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ