निरीक्षण में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत उजागर, दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद – कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

जिला कोरिया।जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी और स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने आज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण ने स्वास्थ्य तंत्र में मौजूद कई गंभीर लापरवाहियों को उजागर कर दिया। टीम जब आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंचनपुर और छिंदिया पहुँची तो दोनों केंद्र पूरी तरह बंद मिले। यह स्थिति ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। इसी तरह, कई संस्थानों में कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए, जो विभागीय जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए और उनके विरुद्ध अवैतनिक (बिना वेतन) आदेश लागू कर दिया। यह कार्रवाई जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रशासन की कठोर और जिम्मेदार पहल को दर्शाती है।

साथ ही अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था समय पर खुले और सेवाएँ निर्बाध रूप से उपलब्ध कराई जाएं।सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का नियमित और प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।टीकाकरण, प्रसूति सेवाएँ, पोषण एवं समयबद्ध जांचें 100 प्रतिशत सुनिश्चित हों।प्रत्येक प्रकार की ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं पोर्टल एंट्री समय पर और सही ढंग से की जाए।


निरीक्षण के दौरान टीम ने गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और 6 वर्ष से कम बच्चों के नियमित टीकाकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर विशेष समीक्षा की। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि ज़रूरतमंद, विशेषकर वृद्ध एवं दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर और प्रभावी रूप से पहुँच रही हैं या नहीं।

आज की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं करेगा। औचक निरीक्षण से मिली खामियों को सुधारने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए आगे भी कड़े कदम उठाए जाने के संकेत मिल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ