जिला कोरिया। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान को जनअभियान का स्वरूप देने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से शपथ ग्रहण समारोहों की श्रृंखला पूरे दिनभर विभिन्न स्थानों पर चलती रही। जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ ग्रामों तक नशा मुक्ति का संदेश जनमानस में मजबूती से प्रसारित किया गया।
सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम—अधिकारियों की सामूहिक ई-शपथ
मुख्य कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, कंचनपुर (बैकुंठपुर) में आयोजित हुआ, जहाँ विभागीय अधिकारियों, बीएमओ, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक ई-शपथ ली। शपथ के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की और इसके सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों को रेखांकित किया।
अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे व्यक्तिगत जीवन में नशे से पूर्णतः दूर रहकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएँगे।
विकासखंडों और तहसीलों में भी सक्रियता—सैकड़ों कर्मियों ने दर्ज की सहभागिता
बैकुंठपुर, सोनहत विकासखंड एवं बचरा–पौड़ी तहसील के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी ई-शपथ कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए गए। एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने नशामुक्ति जनजागरूकता को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि परिवार और समाज के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला प्रमुख कारण है, इसलिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
स्कूलों और ग्रामों में उत्साह—बच्चों ने लिया नशा मुक्त भविष्य का संकल्प
जिले के विभिन्न स्कूलों और ग्रामों—भगवतपुर, सरभोका, चितझोर, बेलिया, ओदारी, मुरमा, करजी, सोनहत एवं सेजेस कटगोड़ी आदि में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम हुए।
शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक शपथ लेते हुए यह संदेश दिया कि भविष्य की पीढ़ी नशे से नहीं, ज्ञान और कौशल से अपना जीवन संवारना चाहती है।
कई स्कूलों में नशामुक्ति विषय पर शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन लेखन और रैली जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। कई जगहों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जानकारीपूर्ण वीडियो भी दिखाए गए।
सेजेस कटगोड़ी—परिचर्चा और क्विज ने बढ़ाया आकर्षण
सेजेस कटगोड़ी में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में वक्ताओं ने नशे का व्यक्ति, परिवार और समाज की उत्पादकता पर पड़ने वाले घातक प्रभावों को विस्तार से समझाया।
इसके बाद आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नशे के प्रकार, उनके दुष्प्रभाव, कानूनी प्रावधान और रोकथाम उपायों से संबंधित सवालों के उत्तर दिए।विजेता विद्यार्थियों को विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
चरचा के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी बड़ी भागीदारी
शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, चरचा में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के तहत सामूहिक शपथ लेकर नशा उन्मूलन का संदेश दिया।विद्यालय प्रबंधन ने नशा छोड़ने और दूसरों को प्रेरित करने के संकल्प को विद्यालयी संस्कृति का हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
जिलेभर में जागरूकता का व्यापक प्रसार—प्रशासन ने जताई संतुष्टि
जिलेभर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और स्थानीय निकायों के समन्वय से हुए इन कार्यक्रमों ने नशा मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान की।अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर जारी रहेंगे, ताकि समाज में नशा त्यागने की सकारात्मक सोच और आदत विकसित हो सके।
0 टिप्पणियाँ