एसआईआर फार्म भराने की धीमी रफ्तार पर प्रशासनिक सख्ती — 4 दिसंबर की अंतिम तिथि नजदीक, तहसीलदार अमृता सिंह ने वीयलो को लगाई फटकार, चेतावनी— नाम कट जाएगा और एसडीएम कार्यालय में जवाब देना होगा




चरचा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा में शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया एसआईआर (सोशल इकोनॉमिक रजिस्ट्रेशन) को पूरा करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सभी वार्डों में वीयलो और नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, फिर भी कई नागरिकों द्वारा अब तक फार्म नहीं भरवाए जाने से कार्य की गति चिंताजनक स्तर तक धीमी हो गई है।

गुरुवार को तहसीलदार अमृता सिंह स्वयं चरचा पहुंचीं और वार्डों का निरीक्षण कर मौके की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें यह देखकर गंभीर नाराज़गी हुई कि अधिकांश पात्र लोगों के एसआईआर फार्म अभी तक नहीं भरे गए हैं, जबकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर नजदीक है।
तहसीलदार ने वीयलो व कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश

तहसीलदार अमृता सिंह ने सभी जिम्मेदार कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा समय बेहद कम है, आज ही अधिक से अधिक फार्म भरें और जमा करें। जो व्यक्ति बार–बार कहने पर भी फार्म जमा नहीं कर रहा है, उसका फार्म वापस लेकर सीधे एसडीएम कार्यालय में जमा किया जाए। लोगों को साफ-साफ सूचित करें कि फार्म न भरने पर नाम हटाया जा सकता है और एसडीएम कार्यालय में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने वीयलो को यह भी कहा कि क्षेत्र में घर–घर जाकर लोगों को एसआईआर के महत्व के बारे में समझाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक प्रक्रिया से वंचित न रहे।

समय पर काम पूरा न होने पर कार्रवाई के संकेत

तहसीलदार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रशासन ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, इसलिए लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी वार्ड में फार्म भराने में देरी या लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तक की गई जा सकती है।

नगर पालिका व प्रशासन सतर्क मोड में

सूत्रों के अनुसार, एसआईआर भरवाने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है और उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। लक्ष्य पूरा न होने पर आगे और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अपने दस्तावेज तैयार रखें और समय सीमा के भीतर फार्म अवश्य जमा करें, वरना भविष्य में योजना लाभ, पात्रता व सुविधाओं पर असर पड़ सकता है।

फिर होगा निरीक्षण

तहसीलदार ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में वह पुनः चरचा पहुंचकर प्रगति की समीक्षा करेंगी। ऐसे में वीयलो और नगर पालिका कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ