जिला कोरिया। जिले में शीतलहर के प्रकोप और लगातार गिरते तापमान ने आमजन के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं। कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर के प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे रात तथा तड़के सुबह ठंड का सामना कर रहे लोगों को गर्माहट मिल सके।
नगर पालिका परिषद ने शहर के बस स्टैंड, जिला अस्पताल परिसर, नगरपालिका कार्यालय, कुमार चौक, कलेक्ट्रेट रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र एवं मुख्य बाजार इलाके में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। विशेष रूप से उन स्थानों का चयन किया गया है जहां राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, बस यात्रियों और असहाय लोगों की आवाजाही अधिक रहती है।
प्रशासन ने बताया कि अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन निर्धारित समय पर की जा रही है, ताकि रात्रीकालीन ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वर्गों को तुरंत राहत मिल सके। नगर पालिका कर्मियों की टीम लगातार सतर्क रहकर स्थानों का निरीक्षण कर रही है और आवश्यकता अनुसार आग की मात्रा बढ़ाई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार ठंड अगले कुछ दिनों तक और बढ़ सकती है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त अलाव केंद्र स्थापित करने की तैयारी भी कर ली है। जरूरत पडऩे पर वार्डों में भी अस्थायी अलाव व्यवस्था की जाएगी, जिससे कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।
स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका व जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल का स्वागत किया है। बस स्टैंड और अस्पताल क्षेत्र में मौजूद यात्रियों व परिजनों ने बताया कि ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था उनके लिए बड़ी राहत है। मजदूरों और रिक्शा चालकों ने भी कहा कि प्रशासन की समय पर की गई पहल ने उन्हें ठिठुरन भरी रातों से काफी हद तक बचाया है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक भी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने में सहयोग करें और अलाव के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं। साथ ही, बच्चों को अलाव के पास सावधानीपूर्वक रहने की सलाह दी गई है।
ठंड से बचाव की यह व्यवस्था शहर में जनसहयोग और प्रशासनिक सक्रियता का बेहतरीन उदाहरण बन गई है।
0 टिप्पणियाँ