जिला कोरिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया द्वारा आयोजित विकासखंड/संकुल स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट–गाइड प्रशिक्षण सह जांच शिविर का समापन शुक्रवार को मुख्य अतिथि की उपस्थिति में गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक आदेश जारी किया गया था।
आदेश अनुसार शिविर 24 से 28 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर स्थल हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, चरचा निर्धारित किया गया था, जहां जिलेभर से स्काउट–गाइड विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु पहुंचे और सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
सुव्यवस्थित संचालन हेतु दायित्व वितरण
शिविर के सुचारू संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को दायित्व सौंपे थे शिविर संचालक सुनील कुमार बड़ा, शा.उ.मा.शि. चिताझोर पोड़ी, सहायक संचालक निशांत आरा, हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल चरचा, प्रशिक्षक कु. ममता सिंह, शा.उ.मा.वि. कोरिया कॉलरी, प्रशिक्षक राजाराम देवांगन, हिन्द.वि.हा.से. स्कूल चरचा, प्रशिक्षक विकल्प श्रीवास्तव, शा.उ.मा.वि. पोड़ी, प्रशिक्षक अमरनाथ सिंह, शा.पू.मा.शा. बाघपारा चरचा,आदेश में सभी नियुक्त प्रशिक्षकों को निर्धारित तिथियों पर समयानुसार शिविर स्थल में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।
समापन समारोह में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जय बाजपेई, भट्ट सर, पार्षद रामकली पाल, नीरज गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड गीत एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।
शिक्षा, अनुशासन और नेतृत्व की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित यह द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन,टीम भावना, सेवा भाव, जीवनोपयोगी कौशल,
विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया एवं जिला स्तर पर स्काउट–गाइड गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
शिविर ने विद्यार्थियों को न केवल नई सीख प्रदान की, बल्कि उन्हें समाज सेवा, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित के प्रति प्रेरित करने का भी अवसर मिला।
मुख्य अतिथि के प्रेरक उद्बोधन
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट–गाइड प्रशिक्षण केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासित, आत्मनिर्भर और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण बनाने वाली सीख है। स्काउटिंग बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, संकट प्रबंधन, टीमवर्क, आत्मविश्वास व सामाजिक सरोकार की प्रबल भावना विकसित करती है।
उन्होंने कहा कि देश को उत्कृष्ट नागरिक तभी मिलेंगे जब विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान के साथ सामाजिक व नैतिक उत्तरदायित्व भी समझें। स्काउट–गाइड प्रशिक्षण समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रप्रेम और समाज सेवा के भाव को मजबूत करता है। साथ ही प्रशिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए ऐसे प्रशिक्षण शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाने पर जोर दिया।
सम्मानों एवं उपलब्धियों का क्षण
समापन समारोह के दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्काउट पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। छात्रों के उत्साह, प्रदर्शन और अनुशासन की प्रशंसा की गई, जिससे समारोह में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
इस मौके पर मिंटू कुमार, जयदेव पांडे, खुशबू यादव, मेघा तिवारी, निशा राय, मंजू केवट, दयानंद ठाकुर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाएँ मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
शिविर की सफलता ने यह सिद्ध किया कि संगठित प्रशिक्षण केवल शारीरिक और मानसिक विकास ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई पीढ़ी को तैयार भी करता है।
0 टिप्पणियाँ