एफ.एल.एन. मेला प्रतिभा, सीख और नवाचार का मंच, पी.एम. श्री विद्यालय वित्तासोर पोड़ी में बाल दिवस पर हुआ भव्य आयोजन


जिला कोरिया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर पी.एम. श्री विद्यालय वित्तासोर पोड़ी में 14 नवंबर को एफ.एल.एन. फाउंडेशन लिटरसी एंड न्यूमरसी मेला गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। यह आयोजन माननीय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के मार्गदर्शन और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, कौशल और सीखने की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।


माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  श्री रमेश राय तथा पार्षद श्री गुलाम साबिर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। विद्यालय परिसर उत्साह, सीख और बाल सृजनशीलता से सराबोर हो उठा।

रचनात्मक मॉडलों और अवधारणात्मक स्टॉलों ने मन मोहा

बच्चों ने विभिन्न विषयों पर बनाए गए आकर्षक रचनात्मक मॉडल, पोस्टर, प्रयोगात्मक गतिविधियाँ, और विषय आधारित स्टॉल प्रस्तुत किए।
इनमें मुख्यत

 गणितीय संकल्पनाएँ, तर्कशक्ति और संख्यात्मक अवधारणाएँ, हिंदी वर्णमाला, शब्द निर्माण और व्याकरण संबंधी गतिविधियाँ, अंग्रेजी भाषा की आधारभूत संकल्पनाएँ एवं शब्दावली प्रदर्शन, पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण से जुड़ी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ सीखें और सिखाएँ’ थीम पर आधारित इन गतिविधियों ने विद्यालय परिसर को एक जीवंत शिक्षण केंद्र में बदल दिया। बच्चे स्वयं स्टॉल संचालित कर आगंतुकों को समझाते हुए सीखने का अद्भुत उदाहरण बने।

अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा बच्चों का उत्साह

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस मेले में अभिभावकों, पालकों, शिक्षकों और अतिथियों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर बच्चों की अवधारणात्मक समझ, प्रस्तुतीकरण शैली और नवाचार कौशल की सराहना की।
सभी ने माना कि ऐसे मेले बच्चों के सीखने की गति को तेज करते हैं और उन्हें वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।



बाल दिवस पर सामग्री वितरण से बढ़ी खुशियाँ

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षिका आकांक्षा देवांगन द्वारा सभी बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी आदि शैक्षणिक सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री अकांक्षा ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।

पूरे स्टाफ और छात्र नेतृत्व की सराहनीय भूमिका

विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ, छात्र केबिनेट, इको क्लब एवं बाल संसद विद्यार्थियों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।दिनभर चलने वाली गतिविधियों में बच्चों के पंजीयन, स्टॉल संचालन, मॉडल प्रदर्शन और अतिथियों के स्वागत में सभी ने सक्रिय योगदान दिया।

सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आयोजन

माननीय जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों से एफ.एल.एन. मेला अत्यंत सफल, शैक्षणिक और प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। इस आयोजन ने बच्चों की प्रतिभा को नई दिशा दी और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सशक्त बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ