कोरिया जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ, 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर पहुंचकर करेंगे गणना प्रपत्रों का वितरण, कलेक्टर ने नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की

जिला कोरिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत 4 नवंबर 2025 से की गई है। इस अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर नागरिकों को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने इस पुनरीक्षण के लिए 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि निर्धारित की है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया गया है।

कलेक्टर की अपील

जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि यह पहल मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रत्येक नागरिक अपने नाम और विवरण का सत्यापन अवश्य करें।
महत्वपूर्ण तिथियां

4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्र भरने और जमा करने की अवधि, 9 दिसम्बर 2025 मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्तियां आमंत्रित, 31 जनवरी 2026 दावा-आपत्तियों का निराकरण, 7 फरवरी 2026 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

फॉर्म भरने के विकल्प

ऑफलाइन: बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भरकर जमा करें, ऑनलाइन: ECINET मोबाइल ऐप या voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें।

☎️ सहायता सुविधाएं

टोल-फ्री हेल्पलाइन: 1950 या ECINET ऐप: बुक ए कॉल विथ बीएलओ फीचर से सीधे संपर्क करें। हेल्प डेस्क: जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यालय समय में सक्रिय हैं।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। अतः सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ