आपकी पूंजी, आपका अधिकार” — निष्क्रिय खातों से करोड़ों की राशि हितग्राहियों को लौटाने हेतु विशेष कैंप का सफल आयोजन




जिला कोरिया। निष्क्रिय, बंद या लंबे समय से संचालित न किए गए बैंक खातों में जमा राशि को उसके वास्तविक खाता धारकों तक वापस पहुँचाने के उद्देश्य से जिला पंचायत मंथन कक्ष में विशेष कैंप “आपकी पूंजी, आपका अधिकार का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह पहल भारतीय रिज़र्व बैंक के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) से खाताधारकों की राशि वापसी पर केंद्रित रही।
कैंप में जिले के बैंक, बीमा कंपनियों और विभिन्न वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विशेषज्ञों ने हितग्राहियों को उनकी बंद पड़े खातों की जमा राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ एवं दावा प्रक्रिया का विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

पिछले दो माह में कोरिया जिले के 147 खातों से कुल 2.02 करोड़ रुपए लौटाए गए, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 33 खाते, 1.34 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 13 खाते, 52 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 101 खाते, 16 लाख रुपए वित्तीय अधिकारियों के अनुसार जिले के सभी DEAF खातों से लगभग 7 करोड़ रुपए की वापसी होना शेष है, जिसके लिए प्रक्रिया तेजी से जारी है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा पात्र हितग्राहियों की पूंजी वापस दिलाना बैंकों की जिम्मेदारी है, और जिला प्रशासन इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेगा। बैंक ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को विश्वास दिलाएँ कि उनका पैसा सुरक्षित है और अवश्य मिलेगा। साथ ही नई योजनाओं की जानकारी भी निरंतर दें।”

भारतीय रिज़र्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अमेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा —
▶ “यह अभियान आर्थिक साक्षरता और नागरिकों के वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त प्रयास है। अनेक लोग अपनी जमा पूंजी या निष्क्रिय खातों की जानकारी खो देते हैं, ऐसे में यह पहल उनकी वर्षों की मेहनत की पूंजी वापस लाने में अहम भूमिका निभा रही है।”

अभियान 31 दिसंबर तक जारी — जरूरतमंद लाभ उठाएँ

यह विशेष अभियान 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें जिले की सभी बैंक शाखाएँ, बीमा कंपनियाँ एवं वित्तीय संस्थान सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। पात्र नागरिक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक से संपर्क कर अपने निष्क्रिय खातों की राशि वापस प्राप्त कर सकते हैं।

कैंप के दौरान 10 खाताधारकों को लगभग 35 लाख रुपए लौटाए जाने पर प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में श्री सदानंद बास्के (LDO, आरबीआई), शशि भूषण पाठक (अग्रणी जिला प्रबंधक), क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, जिला कोषागार अधिकारी, सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ