सुंदरपुर में आयोजित बाल दिवस मेले का कलेक्टर ने किया शुभारंभ, बच्चों से संवाद, चाट बनाकर खिलाया—स्थानीय पकवानों की खुशबू से महका परिसर

जिला कोरिया। ग्राम पंचायत सुंदरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज बाल दिवस पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, ग्राम सरपंच श्री द्वारिका सिंह मरकाम एवं विधायक प्रतिनिधि श्री रामप्रताप सिंह मरावी द्वारा किया गया।
मेले में स्थानीय एवं पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनकी सुगंध से पूरा परिसर उत्सवी माहौल से भर गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्वयं बच्चों के लिए चाट बनाकर परोसी, जिससे छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विभिन्न आकर्षक स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने मनोरंजक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों वाले स्टॉलों का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया।

अपने संबोधन में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे खूब पढ़ें, खूब खेलें और अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने मिशन 100 प्रतिशत के तहत बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित करने तथा राज्य की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। शिक्षकों को इस दिशा में विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग देने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बाल मेले की गतिविधियों का आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ