चरचा कॉलरी। क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण से हनुमान कथा के शुभारंभ अवसर पर बुधवार दोपहर 1 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाओं ने सजे-धजे कलश को सिर पर धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धा-भाव के साथ यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा की शोभा का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी शैला नृत्य रहा, जिसने पूरे मार्ग में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना दिया।
कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर व्हीटीसी, नेपाल गेट, महाराणा प्रताप चौक, अम्बेडकर नगर, सुभाष नगर चौक होते हुए छठ घाट पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। छठ घाट में पूजन के पश्चात कलश में भरे गए जल के साथ पुनः उसी मार्ग से हनुमान मंदिर वापस लौटकर यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा में कथा वाचक परमश्रद्धेय रामदयाल शरण कोसीकलां व्रज वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश विशेष रूप से रथ पर विराजमान रहे और अपने दर्शन से भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे की भव्य व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान कथा एक सप्ताह तक प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
यह संपूर्ण आयोजन हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ