जिला कोरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप वंचित वर्ग के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु कोरिया जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में आवास निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने जनचौपालों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गत दिवस कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। ग्राम पंचायत आनी में उन्होंने हितग्राहियों—श्रीमती सुखनी बाई पति शिवरतन, रामचन्द्र, बिजेन्द्र, रीना पति लाल और पवनसाय दरोगा—के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान तकनीकी टीम से कार्य की गुणवत्ता और प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
आयोजित जनचौपाल में हितग्राहियों ने आवास निर्माण से संबंधित आवश्यक सामग्रियों, तकनीकी सहयोग एवं निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं की जानकारी दी। डॉ. चतुर्वेदी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर वे तुरंत ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच या तकनीकी सहायक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी पात्र हितग्राहियों के सपनों के आशियाने को शीघ्र पूरा कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत महोरा में भी आवास कार्यों की समीक्षा की तथा जनचौपाल के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने तकनीकी टीम को प्रत्येक आवास का साप्ताहिक निरीक्षण करने और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित जनचौपाल आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने और समस्याओं के त्वरित समाधान में महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ