चरचा कॉलरी। कोयला खान पेंशनभोगियों के लिए पेंशन का भुगतान निर्बाध रूप से जारी रखने हेतु प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक होता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी पेंशनभोगियों को नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है।
भारत सरकार द्वारा पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान (DLC) 4.0 शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पूरे नवंबर माह में पेंशनभोगी डिजिटल माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
इसी उद्देश्य से सीएमपीएफओ बिलासपुर/जबलपुर एवं एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में नवंबर 2025 के दौरान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर लगाए जाएंगे, जहां पेंशनभोगी निःशुल्क रूप से अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।
बैकुंठपुर क्षेत्र के लिए शिविर की तिथि 20 से 21 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। यह शिविर महाप्रबंधक कार्यालय, एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि पेंशनभोगी अपने पेंशन भुगतान आदेश (PPO), आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ शिविर में उपस्थित होकर आसानी से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
इस पहल का उद्देश्य पेंशनभोगियों को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवा प्रदान करना है, ताकि किसी को भी पेंशन भुगतान में रुकावट का सामना न करना पड़े।
0 टिप्पणियाँ