जिला कोरिया। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो। इसी सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई है, जिसके माध्यम से वंचित वर्ग के हितग्राहियों के खातों में सीधे अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक हितग्राही जल्द अपना मकान पूर्ण करे और मौसम की कठिनाइयों व असुरक्षाओं से दूर सुरक्षित और निश्चिंत जीवन जी सके।
इसी कड़ी में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत जमगहना में आवास हितग्राहियों से संवाद किया और उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर मकान निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “संसाधन जुटाकर जल्द अपने घर को पूरा करें। यह केवल योजना का लाभ नहीं, बल्कि आपका सपना और आपका अधिकार है। शासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।”
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में जिले के विभिन्न ग्रामों में निरंतर जन चौपाल आयोजित की जा रही हैं, जिसमें आवास हितग्राहियों को जागरूक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
गत दिवस ग्राम पंचायत जमगहना में आयोजित आवास हितग्राही सभा में ग्राम पंचायत महोरा एवं खाड़ा के हितग्राहियों को भी शामिल किया गया। बैठक में CEO जिला पंचायत ने हितग्राहियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की एवं समय पर मकान निर्माण पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सभा के दौरान जिन हितग्राहियों ने समय पर मकान निर्माण पूर्ण किया, उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया एवं उनका अनुभव अन्य हितग्राहियों से साझा कराया गया।
इस अवसर पर आवास हितग्राही श्री दशरथ एवं श्रीमती नीता सहित कई हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को साझा किया और सभी हितग्राहियों से अपना आवास शीघ्र पूर्ण करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत से महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की टीम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर, तथा जनपद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ