कलेक्ट्रेट कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री की खुली नीलामी सम्पन्न — सोलर पावर बैटरी 3 लाख में नीलाम, 15 निविदाकारों ने दिखाई रुचि


जिला कोरिया। जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता और राजस्व संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय की अनुपयोगी सामग्रियों की खुली नीलामी शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैकुंठपुर के निर्देश पर नाजिर शाखा द्वारा आयोजित की गई थी।

नीलामी की सूचना पूर्व में सर्वसाधारण के लिए जारी की गई थी, जिसके बाद निर्धारित तिथि और समय पर जिले के विभिन्न स्थानों से कुल 15 निविदाकार नीलामी में शामिल हुए।सभा कक्ष में नीलामी प्रारंभ होने से पहले सभी प्रतिभागियों को नियम एवं शर्तों से अवगत कराया गया और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से बोली प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

 सोलर पावर बैटरी पर लगी सर्वाधिक बोली — ₹3 लाख

नीलामी का सबसे आकर्षक विषय रहा सोलर पावर बैटरी सेट, जिस पर प्रतिस्पर्धात्मक बोली चली।अंततः डबरीपारा निवासी श्री मोहम्मद इरफान द्वारा ₹3,00,000 की सर्वाधिक बोली लगाई गई, जिसके उपरांत उसे सामग्री स्वीकृत की गई।सहभागियों में उत्साह ऐसा रहा कि बोली कई बार बढ़ती गई और अंत में उच्चतम राशि पर सामग्री नीलाम हुई, जिसका उपस्थित निविदाकारों ने तालियों से स्वागत किया।

अन्य अनुपयोगी सामग्री भी नीलाम

बैटरी के अतिरिक्त अन्य अनुपयोगी सामग्रियों की भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत बोली लगाई गई। नीलामी में शामिल निविदाकार श्री अरसद अली, श्री महेश गुप्ता, श्री सुरेश साहू, श्री रेहान, श्री मो. जावेद, इन्होंने विभिन्न सामग्रियों पर बोली लगाई और निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर सामग्री प्राप्त की।

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी से सशक्त हुई प्रक्रिया

नीलामी की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपिका नेताम, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश साहू, कोषालय अधिकारी श्री पी. एस. परिहार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने नीलामी में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और पूरे समय प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी ताकि नीलामी पूरी तरह पारदर्शी और निष्कलंक रूप से सम्पन्न हो सके।

प्रशासन का उद्देश्य राजस्व वृद्धि एवं संसाधनों का सदुपयोग

कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के अनुसार अनुपयोगी सामग्री का सही प्रबंधन तथा सरकारी राजस्व में वृद्धि ही इस नीलामी का मुख्य उद्देश्य था। नीलामी में मिले धन से जिले के विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में आर्थिक सहायता मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह अनुपयोगी सरकारी सामग्रियों की पहचान कर चरणबद्ध तरीके से नीलामी कर राजस्व को मजबूत किया जाएगा।

नीलामी सफलता पूर्वक सम्पन्न
पूरी नीलामी प्रक्रिया व्यापारिक वातावरण में, पूर्ण पारदर्शिता और सौहार्द्र के साथ सम्पन्न हुई।प्रतिभागियों ने नाजिर शाखा के कार्य संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी ऐसी नीलामी का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ