जेल परिरूद्ध बंदियों के लिए लगाया गया एड्स जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण में 47 बंदियों की हुई जांच


जिला कोरिया। विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अवसर पर जिला जेल बैकुंठपुर में गुरुवार को एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेल प्रशासन बैकुंठपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय बैकुंठपुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जेल परिरूद्ध बंदियों को एच.आई.व्ही./एड्स संक्रमण, उसके कारण, बचाव एवं उपचार से संबंधित सही जानकारी प्रदान करना तथा समय पर जांच एवं उपचार की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था।
शिविर में जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र चौहान, डॉ. बलवंत सिंह एवं डॉ. रामकृष्ण यादव की टीम द्वारा विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के कुल 47 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक परामर्श और औषधियां प्रदान की गईं।

डॉक्टरों ने बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने संक्रमण से बचाव एवं इसके उपचार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि एच.आई.व्ही. की समय पर जांच एवं नियमित दवाइयों से रोगी सामान्य जीवन जी सकता है।

शिविर के दौरान जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बंदियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं मानसिक जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम में जेल प्रशासन के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ