जिला कोरिया। जिले में अवैध खनन तथा गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में खनिज विभाग ने गुरुवार देर शाम अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही जप्त कर लिया।
कार्रवाई तहसील पटना क्षेत्र में औचक छापामार जांच के दौरान की गई, जहां विभागीय टीम ने गश्त के दौरान रेत से भरे तीन वाहनों को बिना दस्तावेज़ और अवैध तरीके से परिवहन करते पकड़ा। वाहनों को तत्काल कब्जे में लेकर पटना थाना परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है।
जप्त वाहनों का विवरण
सोल्ड स्वराज ट्रैक्टर चालक मौके से फरार, सोल्ड महिंद्रा ट्रैक्टर मालिक श्री मुक्कू के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, सोल्ड स्वराज ट्रैक्टर मालिक श्री जय प्रकाश साहू के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
इन दोनों वाहन मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख)
के तहत कानूनी प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिले में अवैध रेत कारोबार, खनन और परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा सतत निरीक्षण, नियमित पेट्रोलिंग और कड़ी कानूनी कार्रवाई के माध्यम से अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाना ही विभाग का लक्ष्य है। आने वाले दिनों में अभियान और अधिक तीव्र किया जाएगा।"
0 टिप्पणियाँ