जिला कोरिया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 4 दिसंबर को भव्य जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। उत्सव ने जिले की युवा प्रतिभाओं को अपनी कला, संस्कृति, विचार और नवाचार को प्रस्तुत करने के लिए मंच दिया, जिसमें हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक लिए पंथी, राउत नाचा और सुआ नृत्य से हुई, जिसने मंच पर रंगों, ताल और उमंग का अनूठा वातावरण बना दिया। इसके बाद करमा, लोकगीत, नाटक, रॉक बैंड सहित आधुनिक कलाओं की प्रस्तुतियों ने युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा को उजागर किया। चित्रकला, कविता, कहानी, नवाचार और वाद्य संगीत में भी युवाओं ने अपनी रचनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
कुल 14 सांस्कृतिक और साहित्यिक विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन प्रस्तुत कर उत्सव को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने अपने प्रेरक संबोधन में युवाओं को संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ अनुशासन, स्पष्ट लक्ष्य और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि — युवाओं में अपार ऊर्जा और संभावनाएँ होती हैं, आवश्यकता केवल सही दिशा और निरंतर प्रयास की है।
सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए समापन सत्र में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा द्वारा सांत्वना व स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों में उत्साह एवं गर्व की भावना झलकती रही।
उत्सव में निर्णायक मंडल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। पूरे आयोजन के दौरान सभागार युवाओं की तालियों, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से गूंजता रहा।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि जिले के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जाएगा, जहाँ वे कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी अधिकारियों, शिक्षकों और आयोजकों की भूमिका सराहनीय रही। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक और प्रोत्साहनात्मक कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ